Sports

मुंबई : शीर्ष वरीयता प्राप्त अशिता भेंग्रा और दूसरी वरीयता प्राप्त आराधना कस्तूरीराज ने सोमवार को आसान जीत के साथ 74वें सीसीआई-वेस्टर्न इंडिया स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तमिलनाडु की अशिता ने पश्चिम बंगाल की तान्या पारेख को सीधे गेम में 11-6, 11-6, 11-5 से मात दी। तमिलनाडु की ही आराधना ने महाराष्ट्र की अभिलाषा भसीन को 6-11, 11-7, 11-5, 11-7 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में अशिता का मुकाबला गोवा की स्पर्शी माट्टास से होगा। स्पर्शी ने खुद से बेहतर वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मीरा कामत को 11-9, 11-4, 11-8 से हराया। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए आराधना मध्य प्रदेश की राधिका राठौड़ से भिंड़ेंगी। राधिका ने क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र की इरा गोसावि को एकतरफा मुकाबले में 11-4, 11-5, 11-1 से पराजित किया। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र की गैरवरीय अनन्या दाबके ने दूसरी वरीय दिल्ली की अमिरा सिंह को 11-6, 11-8, 9-11, 12-10 शिकस्त देकर उलटफेर किया। चंडीगढ़ की शीर्ष वरीय जान्निया सिंह ने महाराष्ट्र की अवनी नागर को 11-6, 11-7, 14-16, 9-11, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।