Sports

बुलावायोः अंशुमान रथ के 65 रन और एहसान खान के 33 रन पर चार विकेट के बूते हांगकांग ने आईसीसी विश्व कप क्रिकेट क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में अफगानिस्तान को आज यहां बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 30 रनों से हराकर उलटफेर किया। युवा लेग स्पिनर राशिद खान की कप्तानी में खेल रही अफगानिस्तान की यह तीन मैचों में तीसरी हार है और उसके लिए अब सुपर सिक्स में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो गया है।

हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 241 रन बनाए। रथ के अलावा हांगकांग के पांच बल्लेबाज ने 20 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी को तीन-तीन सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के टीम 46 ओवर में नौ विकेट पर 195 रन ही बना सकी। शुरूआत से ही उनके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। नबी (38) और नजिबुल्ला जदरान (32) की पांचवे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी टूटते ही पारी एक बार फिर लडखड़ा गई।

अफगानिस्तान के 43वें ओवर में सात विकेट पर 167 के स्कोर पर बारिश शुरू हो गई और मैच को 46 ओवर का कर दिया गया तथा जीत के लक्ष्य को 236 रन कर दिया गया। बारिश से पहले अफगानिस्तान को सात ओवर में 75 रन चाहिए थे लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम यह तीन ओवर में 59 रन हो गया जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी।