Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम साल के अंत में तीन टेस्ट, छह वनडे आैर तीन ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए अफ्रीका दाैरे पर जाएगी। इससे पहले आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ा ऐलान किया है, जिससे संभलने के लिए अफ्रीकी टीम को अभी से कोई विशेष योजना बनानी चाहिए। पांड्या ने कहा कि वह आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएंगे। 

चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना 
उन्होंने् कहा कि मुझे चुनौतियां पसंद है। इससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरे को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। लोग इस बारे में आजकल काफी बातचीत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए मांगा विश्राम
पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुुरु होने वाली तीन मैचों टेस्ट सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा था कि सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ विचार विमर्श कर यह फैसला किया कि पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से विश्राम दिया जाए। लेकिन अब पांड्या का कहना है कि उन्होंने खुद ही विश्राम मांगा था।  

आलराउंडर ने एक चैनल से कहा कि सच कहूं तो, मैंने खुद ही इसके लिए कहा था क्योंकि हाल के दिनों में मैंने काफी सारा क्रिकेट खेला जिसकी वजह से मैं थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा था। मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन जब मैं पूरी तरह से फिट रहूं। जब मैं अपना 100 प्रतिशत दे सकूं तभी मैं खेलना चाहता हूं।

ये रहा मैच शैड्यूल-

PunjabKesari