Sports

मेलबोर्न : ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच की चुनौती पर रविवार को 6-2 6-7 6-3 3-6 6-1 से काबू पाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा। फेडरर का यह रिकॉर्ड छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20 वां ग्रैंड स्लेम खिताब है। 36 वर्षीय फेडरर ने यह मुकाबला 3 घंटे 19 मिनट में जीता। फेडरर ने इस जीत से रॉय एमर्सन और नोवाक जोकोविच के सर्वाधिक 6-6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। उन्होंने इसके साथ ही रॉड लेवर के 30 साल की उम्र के बाद चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
रॉड लेवर एरेना छत के नीचे खेले गए फाइनल में फेडरर ने पहला सेट मात्र 24 मिनट में जीत लिया। सिलिच ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली। स्विस मास्टर ने तीसरा सेट 6-3 से जीता लेकिन चौथा सेट 3-6 से गंवा भी दिया। इसके बाद फेडरर ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए निर्णायक सेट 6-1 से निपटा दिया। 

स्विस मास्टर ने 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018 में छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2009 में एक बार फ्रेंच ओपन, 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017 में आठ बार विंबलडन और 2004, 2005, 2006, 2007, 2008 में पांच बार यूएस ओपन के खिताब जीते हैं। 
सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम जीतने वाले प्लेयर हैं फेडरर
सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम जीतने वाले खिलाडिय़ों में फेडरर-20 के बाद स्पेन के राफेल नडाल -16, अमेरिका के पीट सम्प्रास-14, एमर्सन-12, जोकोविक-12, लेवर-11, स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग-11 और अमेरिका के बिल टिल्डेन-10 शामिल हैं। 3 घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में दूसरी सीड फेडरर ने 24 एस और 41 विनर्स लगाए जबकि छठी सीड सिलिच ने 16 एस और 45 विनर्स लगाए। फेडरर ने 13 बार में से 6 बार सिलिच की सर्विस तोड़ी जबकि क्रोएशियाई खिलाड़ी ने चैंपियन की 9 मौकों में 2 बार सर्विस तोड़ी। फेडरर अपनी सर्विस पर अंक जीतने के मामले में सिलिच पर भारी पड़े। उन्होंने पहली सर्विस पर 79 फीसदी और दूसरी सर्विस पर 58 फीसदी अंक बटोरे। सिलिच के लिए यह आंकड़ा 69 और 50 रहा। फेडरर ने निर्णायक सेट में दो बार सिलिच की सर्विस तोड़कर उनका संघर्ष समाप्त कर दिया।

 

दिग्गज खिलाडिय़ों ने दी बधाई