Sports

कैनबराः आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने का नया रिकार्ड बनाया लेकिन उनकी दिलकश पारी के बावजूद इंग्लैंड की महिला टीम ने डेनिली वाइट के धमाकेदार शतक से तीसरे टी20 मैच में आज यहां चार विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम की।  
PunjabKesari
लगाए 19 चाैके
मूनी ने अपनी नाबाद 117 रन की पारी में 19 चौके लगाए जो कि महिला और पुरूष दोनों वर्गों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकार्ड है। महिला क्रिकेट में इससे पहले का रिकार्ड आस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग (18 चौके) के नाम पर था जबकि पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सर्वाधिक चौके हर्शल गिब्स, आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल (तीनों 14) ने लगाये हैं। मूनी के नाबाद शतक से आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट 178 रन बनाये।   
PunjabKesari
वाइट ने हालांकि मूनी के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 57 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए और इस बीच कप्तान हीथर नाइट (51) के साथ चौथे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। इससे इंग्लैंड ने 19 ओवरों में छह विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। वाइट को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इंग्लैंड ने इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने के साथ आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान भी हासिल कर दिया।