पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Edited By ,Updated: 30 Dec, 2016 06:58 PM

azhar ali break virat record

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 18 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त...

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 18 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भले ही पाकिस्तान टीम को हार मिली हो लेकिन उनके बल्लेबाज अजहर अली ने मेलबर्न स्टेडियम में भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को पीछे कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह मेलबर्न स्टेडियम में दो पारियों के बीच सबसे ज्यादा 248 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। 

उन्होंने मैच की पहली पारी में 205 और दूसरी पारी में 43 रनों की पारी खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था। जिन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाकर 223 रन जोड़े थे। वहीं विश्व क्रिकेट की तो इस मैदान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरबर्ट सटक्लिफ के नाम है जिन्होंने साल 1925 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में कुल 303 रन अपने नाम कर वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किया जो अब तक नहीं टूटा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!