Sports

मेलबोर्न : भारत के रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार तिमिया बाबोस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद जगह बना ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में एकमात्र भारतीय बचे बोपन्ना और तिमिया की 5वीं वरीय जोड़ी ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेका सांचेका तथा ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर की जोड़ी को एक घंटे 25 मिनट तक चले संघर्ष में 7-5, 5-7, 10-6 से मात दी।
फाइनल में डाबरोवस्की और पाविच से भिड़ेंगे 

भारतीय-हंगरियन खिलाड़ी का अब फाइनल में खिताब के लिए कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और क्रोएशिया के मेत पाविच की आठवीं वरीय जोड़ी से भिड़ंत होगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में रूस की एकातेरिना माकारोवा और ब्राजील के ब्रुनो सोरेस की तीसरी सीड जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया।  कड़े मुकाबले में बोपन्ना-तिमिया की जोड़ी ने 25 विनर्स लगाए लेकिन विपक्षी जोड़ी से दोगुने 6 डबल फाल्ट किए और 8 में से दो ब्रेक अंक ही भुना सके। लेकिन दूसरे सेट में पिछडऩे के बाद उन्होंने 10-6 से टाईब्रेकर जीत फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारतीय खिलाड़ी की जोड़ीदार तिमिया के लिये यह दोहरी खुशी का मौका रहा जिन्होंने फ्रेंच जोड़ीदार क्रिस्टीना ब्लादेनोविच के साथ मेलबोर्न में महिला युगल ग्रैंड स्लेम खिताब जीता।