Sports

नई दिल्ली: भारत ने जापान की वाको सिटी में 10वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक जीते लेकिन ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग पोडियम पर जगह बनाने में नाकाम रहे।  

रवि कुमार ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता जबकि अर्जुन बबुता ने इसी स्पर्धा के पुरुष जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत रजत पदक अपने नाम किया। भारत ने तीनों एयर राइफल स्पर्धाओं में तीन टीम रजत पदक भी जीते। आज तीन स्पर्धाओं में भारत के सात निशानेबाज व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।  इसी रेंज पर 2020 तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन होना है।  

पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफाइंग में दीपक कुमार भारतीय निशानेबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 627 . 5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।  रवि 624 . 6 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे जबकि ब्रेक के बाद वापसी कर रहे नारंग ने 624 .5 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।  शीर्ष तीन स्थान पर चीन के निशानेबाज रहे। चीन के काओ यिफेईने 629 . 2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।  फाइनल में रवि ने चीन के सोंग बुहान के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन दीपक 185 अंक के साथ 5वें स्थान पर रहते हुए भारतीय निशानेबाजों में सबसे पहले बाहर हुए। 24 शाट के फाइनल में 10 शाट के बाद से सोंग शीर्ष पर काबिज रहे जबकि काओ दूसरे और रवि तीसरे स्थान पर बने रहे।