Sports

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ के बड़े घोटाले ने देशभर को हिलाकर रख दिया। इस घोटाले के मुख्य़ आरोपी नीरव मोदी हैं, जो फरार होकर न्यूयाॅर्क में छीपे हुए हैं। हीरा कारोबारी नीरव मोदी के इस घोटाले ने आम लोगों से लेकर सरकार की भी नींदें उड़ाई हुईं हैं। भारतीय टीम की टी20 टीम से बाहर चल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस घोटाले से हैरान हैं।

उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसपर लोगों नें  अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ चुटकी लेते नजर आए। अश्विन ने देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में हुए घोटाले को लेकर ट्वीट करते लिखा- ''11000 करोड़? वाकई? वैसे, हां ठीक है।” 

इसके अगले ही दिन मोहम्मद कैफ ने भी कोहली की तारीफ करते हुए पीएनबी घोटाले पर चुटकी लेते लिखा, ”ईडी के छापों से भी तेज है कोहली की सेंचुरी की गति, बस आराम से बैठो और क्रिकेटरों की कई पीढ़ियों में कभी एक बार पैदा होने वाले एक क्रिकेटर की तारीफ करो।”

अश्विन आैर कैफ पर लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्रियाएं-