Sports
कोलकाता, 25 अप्रैल (भाषा) ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच कार्ल्स कुआड्राट को दो साल के अनुबंध के साथ अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

कुआड्राट ने भारत में अपने कोचिंग करियर का आगाज बेंगलुरु एफसी के सहायक कोच के तौर पर किया था।

स्पेन के इस 54 साल के कोच के सहायक कोच रहते बेंगलुरु की टीम ने 2016 से 2018 तक फेडरेशन कप और सुपर कप में जीत दर्ज की। इस दौरान बेंगलुरू एफसी एएफसी कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम बनीं।

वह इसके बाद टीम के मुख्य कोच बने। बेंगलुरु एफसी ने उनकी देखरेख में इंडियन सुपर लीग के शुरुआती सत्र (2018-19) का खिताब जीता। टीम अगले सत्र में भी प्लेऑफ  में पहुंचने में सफल रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।