Sports
कोलकाता, 25 फरवरी (भाषा) एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल एफसी को 2-0 से हराया।


एटीके मोहन बागान की जीत में डिफेंडर स्लावको दामजानोविच (68वें) और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर दिमित्री पेट्राटोस (90वें मिनट में) ने गोल दागे। स्लावको दामजानोविच को पहला गोल करने और रक्षा पंक्ति में दमदार प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।


एटीके मोहन बागान इस जीत से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने बेहतर गोल अंतर के कारण बेंगलुरू एफसी को चौथे स्थान पर खिसका दिया है। अब उसे प्लेऑफ में घरेलू मैदान पर शुरुआत करने का अवसर मिलेगा। एटीके मोहन बागान के 20 मैचों में 10 जीत, एक ड्रा और छह हार से 34 अंक हो गए हैं।


दूसरी तरफ ईस्ट बंगाल को कोलकाता के अपने इस प्रतिद्वंदी से दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उसकी टीम दसवें स्थान पर है। ईस्ट बंगाल एफसी के 20 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और 13 हार से 19 अंक हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।