कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) जुआन मेरा और लुका माजसेन के दो दो गोल की बदौलत राउंडग्लास पंजाब एफसी ने रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 4-0 से शिकस्त दी।
मेरा ने 17वें और 75वें मिनट में जबकि माजसेन ने 41वें और 52वें मिनट में गोल किये।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने हालांकि अंत में दबदबा बनाया और कुछ ताकतवर हमले किये लेकिन विपक्षी टीम का डिफेंस इतना मजबूत था कि वह कोई गोल नहीं कर सकी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।