Sports
कोलकाता, चार नवंबर (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने शुक्रवार को यहां ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग के इस सत्र में इसी प्रतिद्वंद्वी पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

वाफा हखामानेशी ने मैच का एकमात्र गोल 69वें मिनट में दागा।

इस मैच से तीन अंक लेकर चेन्नईयिन एफसी सात अंक से तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। अब टीम 12 नवंबर को मुंबई सिटी एफसी से खेलेगी।

ईस्ट बंगाल की टीम तालिका में नौंवे से दसवें स्थान पर खिसक गयी है और अब 11 नवंबर को बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।