Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट की दुनिया में साल 2022 काफी खास रहा। इस दौरान काफी कुछ अच्छा देखने को मिला लेकिन इस साल कई महान क्रिकेटर दुनिया को अलविदा कह गए जोकि फैंस और क्रिकेट जगत दोनों के लिए असहनिय था। ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज क्रिकेटरों ने दुनिया को अलविदा कहा जिसमें शेन वॉर्न, रोडनी मार्श और एंड्रयू साइमंड्स का शामिल हैं। वॉर्न और मार्श का निधन तो एक ही दिन हुआ था। आइए एक नजर उन महान क्रिकेटरों पर डालते हैं जो इस साल दुनिया को अलविदा कह गए- 

शेन वॉर्न 

13 सितम्बर 1969 से 4 मार्च 2022
क्रिकेट में डेब्यू - 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से 
अंतिम मैच - 2 जनवरी 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट 
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट (708) लेने का रिकॉर्ड है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 52 साल की उम्र में निधन। 
टेस्ट - 145 मैचों में 25.41 की गेंदबाजी औसत से 708 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 3154 रन भी बनाए
वनडे - 194 मैचों में  5/33 के शानदार प्रदर्शन के साथ 293    विकेट्स, और 1018 रन 

रोड मार्श 

4 नवम्बर 1947 से 4 मार्च 2022 
डेब्यू - इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में 27 नवम्बर 1970 को पहला टेस्ट
क्रिकेट से विदाई - वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 12 फरवरी 1984 को अंतिम वनडे
दिल का दौरा पड़ने के बाद कोमा में चले गए और एक सप्ताह बाद 74 साल की उम्र में निधन 
टेस्ट - 96 मैचों में 26.51 औसत से 3633 रन और 355 विकेट्स
वनडे - 92 मैचों में 1225 रन सहित 124 विकेट्स 

एंड्रयू साइमंड्स 

9 जून 1975 से 14 मई 2022 
टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। 
डेब्यू - पाकिस्तान के खिलाफ 10 नवम्बर 1998 को गद्दाफी स्टेडियम में वनडे में 
अंतिम मैच - पाकिस्तान के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम में 03 मई 2009 को अंतिम वनडे 
टेस्ट - 26 मैचों में 40.61 की औसत से 1462 रन, साथ में 24 विकेट्स भी
वनडे - 198 मैचों 39.44 की औसत से 5088 रन और 133  विकेट्स
टी20 अंतरराष्ट्रीय - 14 मैचों में 48.14 की औसत से 337 रन तथा 8 विकेट अपने नाम किए। 

हैदर अली 

4 अगस्त 1943 से 5 नवम्बर 2022
लंबी बीमारी के बाद दुनिया 79 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
प्रथम श्रेणी क्रिकेट बल्लेबाजी - कुल 113 मैचों में सर्वश्रेष्ठ पारी 121 रन की पारी के साथ 3125 रन, उन्होंने तीन शतक लगाए।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट गेंदबाजी - कुल 366 विकेट जिसमें 25 रन देकर 9 विकेट हासिल करना शामिल था। इतना ही नहीं  हैदर अली ने 25 बार 5 विकेट और तीन बार 10 विकेट झटके अपने नाम किए।