जालन्धर : डब्लयूडब्लयूई के इवैंट एनएक्सटी के लाइव कंसर्ट के दौरान रैफरी टॉम कैस्टर बढ़े हादसे का शिकार हो गए। दरअसल रैसलर टायलर ब्रीज और वेल्वीन ड्रीम के बीच खेले गए मैच के दौरान रैफरी हादसे का शिकार हो गए। उनकी एक टांग टूट गई। रिंग में ही एक तरफ पड़े कैस्टर तड़प रहे थे। मैच रोकने की बजाय इसे चालू रखा गया। इस बीच एक नया रैफरी रिंग में आ गया। नया रैफरी मैच में कुछ आगे बढ़ता तभी रैसलर की एक किक से वह भी जख्मी होकर रिंग में गिर पड़ा। इसी बीच एक रैसलर पिन काऊंटिंग की स्थिति में आ गया। कैस्टर ने टूटी टांग की बिना परवाह किए 3 पिन किए।
रिंग में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद सोशल साइट्स पर रैसलिंग फैंस ने कैस्टर को खूब स्लाम किए। कई रैसलिंग फैंस ने मैनेजमैंट के हैड ट्रिपल एच को ट्विटर पर घटनाक्रम की वीडियो टैग करते हुए इस रैफरी कैस्टर की प्रशंसा की। वहीं, डब्लयूडब्लयूई के मशहूर रैफरी ड्रेक वुट्र्ज ने भी एक ट्विट के जरिए अपने दोस्त का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि मेरे भाई के लिए आप सब लोग दुआ जरूर कीजिए कि वह जल्दी सेहतयाब हो जाए।
देखें घटनाक्रम का वीडियो-