Sports

खेल डैस्क : बांग्लादेश टीम क्रिकेट विश्व कप 2023 के प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े के मैदान पर बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया। शर्मनाक हार झेलने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन निराश दिखे। शाकिब ने कहा कि हमने पहले 25 ओवर अच्छी गेंदबाजी की। हमें तीन विकेट मिले। वे लगभग 5 रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहे थे। वहां से उन्होंने गेयर बदल दिया। क्विंटन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और क्लासेन ने जिस तरह से अंत किया उसका हमारे पास कोई जवाब नहीं था।

 


शाकिब बोले- ऐसे मैदान पर ऐसा हो सकता है लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। आखिरी 10 ओवर में हम मैच हार गए। इस बारे में काफी चर्चा हो रही है कि क्या मुश्फिक और महमुदुल्लाह को ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए। लेकिन उनके पास जो भूमिका है, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। हमारे शीर्ष 4 बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस टूर्नामेंट में अभी लंबा सफर तय करना है, कुछ भी हो सकता है। सीखने के लिए बहुत कुछ है और खेलने के लिए भी बहुत कुछ है। अगर सेमीफाइनल में नहीं तो 5-6 से खत्म करना पसंद करूंगा। हम ऐसी टीम की तरह नहीं खेल रहे हैं जो ऐसा कर सकती है, लेकिन उम्मीद है कि हम मजबूत अंत करेंगे।

 

 

तमीम इकबाल की कमी हो रही महसूस
बांग्लादेश को क्रिकेट विश्व कप के दौरान ओपनर तमीम इकबाल की कमी महसूस हो रही है। बांग्लादेश की टूर्नामेंट में ओपनिंग पार्टनरशिप अच्छी नहीं रही है। तंजीद हसन और लिटन दास ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन दोनों टीमों को बड़ी शुरूआत देने में विफल रहे हैं। तमीम के 243 वनडे में 8357 रन है। उनके बल्ले से 14 शतक भी निकले हैं। वह बांगलादेश की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। निश्चित तौर पर बांग्लादेश टीम उनकी कमी महसूस कर रहा है। 

 


तमीम-शाकिब का विवाद टीम पर पड़ा भारी
क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल से कप्तान शाकिब की खटपट हो गई थी। शाकिब चाहते थे कि तमीम टीम में पांचवें से छठे स्थान पर खेले ताकि डेथ ओवर्स में वह अच्छे रन बना सके। तमीम इसके लिए तैयार नहीं हुआ। तमीम ने एक वीडियो जारी कर कप्तान पर कई तरह के आरोप लगाए थे। इससे पहले भी तमीम वनडे क्रिकेट से रिटायरमैंट ले चुके थे लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था। 

 

मैच की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने महमुदुल्लाह के सैकड़े के बावजूद मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 149 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद 

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स