Sports

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 खेलना गौरवमय अनुभव होगा। महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 27 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच आयोजित होगी और भारत पहली बार इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। भारतीय टीम की कप्तान सविता ने टूर्नामेंट के बारे में अपना उत्साह और भारतीय धरती पर इस तरह के प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी के सम्मान को साझा किया। 

सविता ने कहा, 'भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होने के नाते मैं यह जानकर बेहद रोमांचित हूं कि महिलाओं के लिए एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी रांची में होने वाली है।' उन्होंने कहा, 'यह घोषणा उस प्रगति और मान्यता का प्रमाण है जो महिला हॉकी ने न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में हासिल की है। इतने महत्वपूर्ण मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमें बेहद गर्व से भर देता है।' 

टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, थाईलैंड और मेजबान भारत के भाग लेने की उम्मीद है। सविता ने कहा, 'रांची में हमारे घरेलू दर्शकों के सामने प्रतिस्पर्धा करना बेशक एक गौरवमय अनुभव होगा। हमारे प्रशंसकों की ऊर्जा, समर्थन और उत्साह हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करते हैं। हम भारतीय महिला हॉकी को परिभाषित करने वाले अपने कौशल, द्दढ़ संकल्प और सामूहिक भावना का प्रदर्शन करने के लिये उत्सुक हैं।' 

भारतीय महिला हॉकी टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने हालिया असाधारण प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरती आयी है और आगामी टूर्नामेंट उनके लिये शानदार प्रदर्शन करने का एक और मौका है। सविता ने कहा, 'हम इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने और अपनी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। हम कड़ा प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और अपना दूसरा एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए हर पहलू पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' 

भारतीय महिला टीम ने 2016 में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता जबकि 2018 में वह उपविजेता रही थी। सविता की टीम के पास घरेलू सरज़मीन पर खेलते हुए शीर्ष खिताब हासिल करने का मौका होगा।