Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने त्रिनिदाद के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में 200 रन से जीत दर्ज कर तीन वनडे मैचों की सीरीज 21 से जीत ली। भारतीय टीम ने मैच के दौरान पहले खेलते हुए ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की के अर्धशतकों की बदौलत 351 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम 151 रन ही बना पाई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शुरुआती ओवरों में 3 विकेट लेकर विंडीज टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद रही कसर शार्दुल ठाकुर ने पूरी कर दी। ठाकुर ने 4 विकेट लिए और टीम इंडिया को 200 रन से बड़ी जीत दिला दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स

 भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार