Sports

नार्थ साउंड : पहली पारी में अपने इतिहास के न्यूनतम 43 रन पर आउट होने वाला बंगलादेश दूसरी पारी में 144 रन पर ही ढेर हो गया और उसे वेस्टइंडीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन शुक्रवार को पारी और 219 से हार का सामना करना पड़ा। विंडीज ने इस तरह दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बंगलादेश ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 52 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 40.2 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। नुरुल हसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। बंगलादेश की दूसरी पारी में शैनन गैबरिएल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 77 रन पर पांच विकेट चटकाए जबकि कप्तान जैसन होल्डर ने 30 रन पर तीन विकेट और मिगुएल कमिंस ने 16 रन पर दो विकेट लिए।
PunjabKesari
बंगलादेश को पहले दिन लंच से पहले 43 रन पर निपटाने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन गुरूवार को दो विकेट पर 201 रन से आगे खेलते हुये पहली पारी में 406 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओपनर क्रेग ब्रेथवेट के 121 रन के अलावा शाई होप ने 67 और निचले क्रम के बल्लेबाजों कप्तान जेसन होल्डर ने 33 और केमार रोच ने 33 रन बनाए। बंगलादेश की ओर से अबु जाएद ने 84 रन पर तीन विकेट और मेहदी हसन ने 101 रन पर तीन विकेट लिए। पहली पारी में मात्र आठ रन पर पांच विकेट लेने वाले रोच को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।