Sports

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) के लिए जो भारतीय टीम चुनी है उसमें कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए अपनी पसंद का खुलासा करने के लिए एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, का सहारा लिया।

Wasim Jaffer, Team India, Cricket World Cup 2023, Cricket news, sports, वसीम जाफर, भारत बनाम पाकिस्तान, वनडे विश्व कप, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया

जाफर संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव की बजाय केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर भरोसा जता रहे हैं जोकि अपनी-अपनी चोटों से लौटे हैं। जाफर की टीम में तिलक वर्मा भी दिख रहे हैं। इसके अलावा इशान किशन जिन्होंने भारत के एशिया कप अभियान के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी, भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे। 


गेंदबाजी विभाग में, जाफर ने युजवेंद्र चलाल को बाहर करते हुए कुलदीप यादव को चुना। बता दें कि क्रिकेट विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरू होना है जिसका पहला मुकाबला 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में 19 नवंबर को होना है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही होगा। 


वसीम जाफर की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।