Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्राजील की महिला बॉक्सर विवियन ओबेनौफ के बार फिर विवादों में आ चुकी हैं। ओबेनौफ पर साल 2020 में पति की हत्या का आरोप लगा था। पति की हत्या के मामले में अब उनके खिलाफ सबूत सामने आ रहे हैं और जिससे वजह से उन्हें जेल की सलाखों के पीछे कम से कम 10 साल तक रहना पड़ सकता है।

Viviane Obenauf, Murder Mystery, Sports News in Hindi, विवियन ओबेनौफ

एक रिपोर्ट के अनुसार 35 साल की बॉक्सर महिला खिलाड़ी विवियन ओबेनौफ ने पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने पति की हत्या की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओबेनौफ ने पति की हत्या के लिए 19 बार बेसबैट से हमला किया था। जिससे उनके पति की मौत हो गई।

इस मामले के बाद पुलिस ने ओबेनौफ को गिरफ्तार कर लिया था और हत्या की जांच करनी शुरू कर दी थी। ओबेनौफ साल 2020 से ही पुलिस की कस्टडी में हैं। अब उनके खिलाफ साबूत सामने आ रहे हैं जिससे उनका जेल से बाहर आना मुश्किल लग रहा है। पुलिस के ओबेनौफ के जूते पर से खून के निशान मिले हैं। गौर हो कि ओबेनौफ एक पेशेवप बॉक्सर खिलाड़ी हैं। साल 2016 में वह केटी टेलर के साथ रिंग में थी। पर अपने गुस्सैल रवैये के कारण ओबेनौफ को बॉक्सिंग से सलाखों के पीछे का सफर करना पड़ रहा है।

फोटोशूट के लिए थी मशहूर

Viviane Obenauf, Murder Mystery, Sports News in Hindi, विवियन ओबेनौफ

 

Viviane Obenauf, Murder Mystery, Sports News in Hindi, विवियन ओबेनौफ

 

Viviane Obenauf, Murder Mystery, Sports News in Hindi, विवियन ओबेनौफ