Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम इंडिया पर हमले का ईमेल मिलने के बाद अब बीसीसीआई को इसी तरह का धमकी भरा एक ईमेल मिला है। ईमेल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम को जान से मारने की धमकी मिली है। बीसीसीआई की शिकायत के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले की जांच शुरू की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल एंटीगा में टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कानाम ब्रिज मोहन दास (19 साल) है जो असम के मोरीगांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सिर्फ बीसीसीआई ही नहीं बल्कि दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स को भी ये धमकी भजा संदेश भेजा था। आरोपी को कोर्ट ने 26 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। गौर हो कि हाल ही में पीसीबी को एक धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में निशाना बनाए जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद पीसीबी ने बीसीसीआई को भी इस बाबत सूचित किया गया।