जालन्धर : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की सोशल साइट्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह सरदार के गैटअप में दिख रहे हैं। कुर्ता-पायजामा पहने हुए विराट ने अपनी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर एक घंटे में ही करीब 10 लाख लाइक मिल गए।। यही नहीं- कोहली ने उक्त फोटो के साथ कैप्शन दी है- सत श्री अकाल सारंया नूं।

ट्विटर पर भी फैंस ने खूब सराहा

कोहली को इस गैटअप में देखने के बाद क्रिकेट फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर्स ने लिखा- मुंडा पंजाबी ए, जचदा वी ए। बल्ले बल्ले। वहीं, कुछेक ने लिखा- संभवत: आपको पहली बार कुर्ता-पायजामा में देख रहे हैं। आप सचमुच शानदार हो। वहीं, कुछेक यूजर्स ने इसपर मजे भी लिए। एक यूजर्स ने लिखा- लगता है आरसीबी की लगातार हार के बाद आप पंजाब टीम ज्वाइंन करने वाले हो। तो वहीं, कइयों ने विराट की सादगी को सराहा।