Sports

पटियाला, (राजेश) : विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए पटियाला के विहान मल्होत्रा ने मुम्बई के खिलाफ 230 रनों की पारी खेली जिसमें 30 चौके और एक छक्का लगाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई की टीम पहली पारी में 273 रनों पर ऑलआऊट हो गई जिसके जवाब में पंजाब ने पहली पारी में 456 रन बनाएं। इस तरह पंजाब को पहली पारी में 226 रनों की बढ़त मिली। मुम्बई की टीम ने दूसरे पारी में 5 विकेट पर 139 रन बना लिए है जबकि मुम्बई की टीम अभी भी पंजाब से 44 रन पीछे है।