Sports

कोलकाता : अनुभवी शिखर धवन, हिम्मत सिंह और युवा यश ढुल की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय मैच में मेघालय को 8 विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 

दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान, शिवांग वशिष्ठ और नीतीश राणा ने 2-2 विकेट लेकर मेघालय को 50 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन पर रोक दिया। मेघालय के लिए पुनीत बिष्ठ ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। उन्होंने 80 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। 

दिल्ली ने महज 32.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। धवन ने 42 गेंद की पारी में 52 रन बनाए जबकि हिम्मत ने 88 गेंद में 85 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये ढुल ने 64 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। 

न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले धवन को यहां बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास मिला। वह एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। ग्रुप बी के अन्य मैचों में कर्नाटक ने विदर्भ को 66 रन जबकि राजस्थान ने सिक्किम को सात विकेट से हराया। झारखंड ने असम को 8 विकेट से मात दी।