खेल डैस्क : टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 में 23 जून का दिन ऐतिहासिक रहा। इस दिन दो मुकाबले हुए जिनमें तेज गेंदबाज हैट्रिक लगाने में सफल रहे। पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी। जब दूसरी हैट्रिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने यूएसए के खिलाफ मुकाबले में लगाई। जॉर्डन एक ओवर में 4 विकेट लेने में सफल रहे। जिस कारण यूएसए की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 115 रन पर ही सिमट गई। बारबाडोस के मैदान पर इंग्लैंड टीम के आह्वान पर यूएसए की टीम पहले खेलने उतरी थी।
जॉर्डन इंग्लैंड के पहले गेंदबाज
बहरहाल, क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लगाई है। टी20 विश्व कप में अब 9 हैट्रिक लग चुकी है। इनमें पैट कमिंस अकेले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने दो बार यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान कमिंस को टी20 विश्व कप के शुरूआती मैचों में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान मिशेल मार्श कमिंस को सुपर 8 के मैचों में लाए जहां कमिंस दोनों मुकाबलों में हैट्रिक लगाने में सफल रहे।
पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम साऊथ अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम एसएल, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आईआरई) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, 2024
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024
क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) बनाम यूएसए, ब्रिजटाउन, 2024
जन्मस्थान पर हैट्रिक लगाना खास : जॉर्डन
बहरहाल, हैट्रिक लगाने के बाद क्रिस जॉर्डन ने कहा कि आज अविश्वसनीय अहसास रहा। इसे (हैट्रिक) विशेष स्थान (बारबाडोस - उनका जन्मस्थान) पर प्राप्त करना हमेशा अच्छा होता है। खुशी है कि मैं लक्ष्य पर निशाना साधने में सफल रहा। हमने परिस्थितियों का अच्छी तरह से वर्णन किया है, हम जानते थे कि पावरप्ले में वे हम पर कड़ा प्रहार करेंगे। यूएसए टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहा है। आज आदिल राशिद ने हमारे लिए गेम बनाया। हमने अंत में प्लानिंग के अनुसार गेंदबाजी की और हमें सफलता मिलती गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।