Sports

जालन्धर : न्यूजीलैंड में 13 जनवरी को शुरू होने वाले अंडर-१9 क्रिकेट वल्र्ड कप से पहले भारतीय टीम ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार जीत हासिल की है। क्राइस्टिचर्च में खेले गए मैच दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 332 रन बना दिए। भारत के लिए ओपनिंग करने आए कप्तान पृथ्वी शाह और मनजोत कालरा ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों 10 ओवर में भारत को स्कोर 50 पार ले गए। 

आर्यन ने 86 तो हिमांशू ने 68 रन बनाए
PunjabKesari
कप्तान पृथ्वी शाह (16) का विकेट गिरते ही क्रीज पर आए शुभम गिल (0) भी चलते बने। उन्हें अकोना मेयाका ने आउट किया। इसके बाद आर्यन जुआल और हिमांशू राणा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 145 रन की सांझेदारी निभाई। आर्यन ने 8 चौको व एक छक्के की मदद से 86 तो हिमांशू ने 68 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा (35) और अंकुल रॉय (28), कमलेश नगरकोटी (26) के रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 332 रन बना दिए। कमलेश ने 17 गेंदों में 26, शिवा ने 6 गेंद में 10 तो शिवम माही ने 4 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए। मैच दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन एंड लैंथ भी खराब दिखी। पूरी टीम ने 22 अतिरिक्त रन दिए। इसमें 11 वाइड थे।

साऊथ अफ्रीका की शुरुआत ही रही खराब
333 रन का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका की शुरुआत ही खराब रही। चौथे ओवर तक पहुंचते-पहुंचते साऊथ अफ्रीका टीम ने अपने ओपनर मैथ्यू ब्रीट्ज़के (5) और एंडिल मोकगकेन (1) को खो दिया। मध्यक्रम में बल्लेबाज करने आए रॉल्फस (11) और कप्तान वंडिल मक्कुतु (10) भी टिक नहीं पाए। हालांकि जीन डू प्लेलिस ने 50 रन बनाकर साऊथ अफ्रीका पारी को संभाला लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इस कारण 38.3 ओवरों में ही साऊथ अफ्रीका टीम महज 143 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने अपना पहला प्रैक्टिस मैच 189 रन से जीत लिया।

ईशान ने 4 तो नगरकोटी ने 2 विकेट निकाले
भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा दमखम दिखाया। शिवम माही और ईशान पोरेल की जोड़ी ने ही शुरुआत ही साऊथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर अंकुश लगाए रखा। ईशान ने 8 ओवर में 2 मेडल फेंकते हुए 23 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद बॉलिंग करने आए नगरकोटी भी नहीं किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। शिवा ने 5.5 ओवर में 9 रन देकर 1 तो अंकुल ने 7.1 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। अभिषेक ने भी 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके।