Sports

जालन्धर, (जसमीत सिंह) : बास्केटबॉल की शुरुआत 21 दिसंबर 1891 में हुई थी जब डॉ. जेम्स नेस्मिथ ने इस गेम का आइडिशा सुझाया था। नेस्मिथ ने इसके लिए जो नियम बनाया था उसके तहत खिलाडिय़ों को निश्चित जगह पर रखी गई बास्केट में बॉल डालनी होती थी। धीरे-धीरे जैसे-जैसे गेम बदलती गई, इसके कई नियम बदलते गए। बास्केट जमीन से 8 फीट से ज्यादा ऊंची हो गई। पहली बार यह गेम यूएस में लिखी थी। इसके बाद पूरी दुनिया में इसका बोलबाला हो गया। आइए बताते हैं- 7 ऐसी कंट्रीज जहां बास्केटबॉल सबसे ज्यादा पॉपलुर हैं।
यूएस : इस गेम के प्रति अगर किसी देश में दीवानगी देखनी है तो वह यूएस ही है। यूएस में एनबीए की इतनी लोकप्रियता है कि यह विश्व के चुनिंदा टूर्नामेंट्स में शुमार होता है। कोबे ब्राएंट और लीब्रोन जेम्स यहां के विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं।
स्पेन : 1923 में सबसे पहले स्पेन में बास्केटबॉल खेली गई थी। यहां फेम्स स्पैनिश लीग होती है जिसकी निगरानी एफईबी करता है। इसके तहत 4, 07, 728 रजिस्टर्ड प्लेयर है। जबकि यहां 4,053 फुटबॉल क्लब हैं। रिकी रुबियो, मार्क गेसोल, जोस कल्ड्रोन यहां के फेम्स प्लेयर हैं।
फ्रांस : 1933 में एफआईबीए ज्वाइंन करने वाला फ्रांस दो बार ओलिम्पक गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुका है। टोनी पार्कर, निकोल्स और बोरिस यहां के फेम्स प्लेयर हैं।
लिथुआनिया : जोनास वैलेंसिनास, डोनाट्स मोटीजुनस, लाइनिया क्लेजा लिथुआनिया के टॉप बास्केटबॉल प्लेयर रहे हैं। लिथुआनिया में बास्केटबॉल की शुरुआत 1936 में हुई थी। टीम ओलिम्पक गेम्स में सात बार भागीदारी लेकर तीन बार बॉन्ज मेडल जीत चुकी है।
अर्जेंटीना : अर्जेंटीना में पहली बार बास्केटबाल 1912 में खेला गया था। लुइस स्कोला, फैकंडो कैम्पजो, जुआन गुतिरेज यहां कि फेम्स प्लेयर रहे हैं। 
रशिया : बास्केटबॉल में रशिया की शुरुआत काफी देरी से हुई थी। रशिया ने 1992 में एफआईबीए ज्वाइंन किया था। एलेक्सी शेवेड, सेर्गेई करसेव, विटाली फ्रिजन यहां के फेम्स प्लेयर हैं। यह टीम तीन बार ओलिम्पक में हिस्सा ले चुकी हैं जिसमें एक बार ब्रॉन्ज जीतने में सफल रही है।
प्यूर्टो रिको : 1957 में प्यूर्टो रिको ने एफआईबीए ज्वाइन किया था। जेजे बरे, कार्लोस अरोयो, रिकी संचेज यहां के फेम्स खिलाड़ी हैं। प्यूर्टो रिको की टीम नौ बार ओलिम्पक गेम्स में हिस्सा ले चुकी है लेकिन एक बार भी वह पदक जीतने में कामयाब नहीं हुई। बावजूद इसके इस देश में बास्केटबॉल काफी पॉपुलर है।

यह भी जानें- एनबीए को छोड़कर बास्केटबॉल की सबसे पॉपुलर लीग

यूरो लीग : यूरोप के सभी टॉप क्लब इसमें हिस्सा लेते हैं। इसमें अक्टूबर से अप्रैल तक करवाया जाता है। इसमें 16 टीमें होती हैं। 
स्पेन लीगा एसीबी : 1957 में एसीबी बनी थी जिन्होंने यह चैंपियनशिप करवानी शुरू की। एफसी बार्सिलोना और रियल मैड्रिड इसमें फेवरेट टीमे हैं। बार्सिलोना 51 बार तो मैड्रिड 60 बार यह टाइटल जीत चुका है। 17 टीमों वाली इस लीग का सजीन अक्तूबर से मई में होता है।
तुर्किश बास्केटबॉल सुपर लीग : बीएसएल 1966 में शुरू हुई थी। अनाडोलु इफेस और फेनरबेच इसकी दो फेवरेट टीमें हैं। 16 टीमों वाली इस लीग का सीजन अक्तूबर से अप्रैल तक होता है।
रशिया वीटीबी युनाइटेड लीग : रशिया की सबसे पापुलर इस लीग में इस्टोनिया, लतिवा, कजाखिस्तान और बेलारुस की टीमें फेवरेट रहती हैं। 15 टीमों वाली इस लीग का सीजन अक्तूबर से अप्रैल तक रहता है।
जर्मनी बास्केटबॉल बुंदेस्लिगा : जर्मन की यह प्रसिद्ध लीग देश के नौजवानों को नेशनल टीम में हिस्सा लेने का रास्ता प्रदान करती है। इसमें कुल 18 टीमें खेलती हैं। इसका सीजन सितंबर से मई तक होता है।
इटली लीगा : 1920 में शुरू हुई इटली की एलबीए लीग यूरोप की सबसे लीग में से एक है। 16 टीमों वाली इस लीग का सीजन अक्तूबर से मई तक है। 
फ्रांस एलएनबी प्रो. ए : फ्रांस की सबसे पॉपलुर लीग की शुरुआत 1921 में हुई थी। एएसवीईएल टीम सर्वाधिक 18 बार यह लीग जीत चुकी है। 18 टीमों वाली इस लीग का सीजन सितंबर से मई तक होता है।

रोचक फैक्ट : एनबीए में खेलने वाला सबसे छोटे कद का खिलाड़ी है- मुग्सी बोगुस। जिसकी लंबाई है 5 फीट 3 इंच यानी 1.60 मी.। एंथोनी स्पड वेब की हाइट 5 फीट 7 इंच यानी 2.01 मीटर है। लेकिन वह 42 इंच यानी 1.07 मीटर की छलांग लगा लेते थे जोकि अभी भी रिकॉर्ड है।