Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड में इंग्लैंड ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसका श्रेय टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड के नम्बर 1 बल्लेबाज डेविड मलान को जाता है जिन्होंने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 99 रन की नाबाद पारी खेली। द. अफ्रीका के खिलाफ खेली गई इस पारी के कारण मलान प्लेयर आफ द मैच बने। इसी के साथ ही सीरीज में अपनी शानदार परफार्मैंस के कारण मलान को प्लेयर आफ द सीरीज की ट्राॅफी भी मिली। 

अपने टी20 करियर के लिए डेविड मलान की पारियां 

मलान ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मात्र 19 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमशः 78, 50, 10, 59, 53, 11, 39, 55, 103*, 11, 23, 54*, 7, 66, 44, 21, 19, 55, 99* रन बनाए हैं। 

डेविड मलान इसलिए हैं नम्बर 1 बल्लेबाज - 

इनिंग्स - 19 
रन - 855 
टाॅप स्कोर - 103
औसत - 53.43
स्ट्राइक रेट - 149.47 
फिफ्टी - 9 
शतक - 1 

टी20 रैंकिंग में नम्बर 1 पर पहुंचा इंग्लैंड 

इंग्लैंड ने तीन मैचों को टी20 सीरीज में द. अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया जिससे उनकी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इजाफा हुआ है। इंग्लैंड अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नम्बर 1 टीम बन गई है। इंग्लैंड 25 मैचों में 6,877 प्वाइंट्स के साथ 275 रेटिंग लेकर पहले नम्बर पर पहुंचा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमशः दूसरे और तीसरे नम्बर पर है। ऑस्ट्रेलिया के 22 मैचों में 6,047 प्वाइंट्स के साथ 275 रेटिंग है। वहीं भारत के 35 मैचों में 9,319 अंक के साथ 266 रेटिंग है। 

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे मैच 

दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने मलान (99) और जाॅस बटलर (67) की बदौलत 17.4 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया और दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया।