Sports

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने कहा है कि टीमों ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में ‘इंपेक्ट प्लेयर' की अवधारणा को बेहतर ढंग से समझा है और अब गेंदबाजों को खेल में प्रभाव डालने के लिए बल्लेबाजों के अति आक्रामक रवैये का मुकाबला करने के तरीके खोजने होंगे। चक्रवर्ती ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रन देकर तीन विकेट लिए और नाइट राइडर्स की सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

चक्रवर्ती ने कहा, ‘इंपेक्ट प्लेयर नियम पिछले साल भी था। टीमें अब समझ गई हैं कि इंपेक्ट प्लेयर नियम का बेहतर उपयोग कैसे किया जाए। वे जानते हैं कि उनके पास अतिरिक्त बल्लेबाज है और वे पहली गेंद से ही प्रहार करना चाहते हैं। यह इसी तरह चल रहा है।' उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज कितना भी रोएं, यह ऐसा ही है। हमें स्वीकार करना होगा कि यह आईपीएल अलग है और मानसिक रूप से इस चुनौती को स्वीकार करना होगा। आप कुछ भी नहीं बदल सकते।' 

चक्रवर्ती ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच से दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पूर्व पिछले दो मैचों में हमने लक्ष्य का उतना अच्छा बचाव नहीं किया था क्योंकि दूसरी पारी में विकेट बहुत सपाट हो गया था। लेकिन इस पिच से थोड़ा अधिक टर्न मिल रहा था।' चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘यही अंतर था। लेंथ मूल रूप से सभी मैचों में समान थी। यह बस विकेट का बर्ताव था।'