Sports

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को गवा चुकी भारतीय टीम द ओवल के मैदान पर जारी आखिरी मैच को जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने जहां जोस बटलर (89) शानदार पारी की बदौलत 332 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, वहीं दूसरी और भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर फेल होता नजर आया।

PunjabKesari

बता दें कि इस सीरीज में भारतीय ओपनर्स का रिकाॅर्ड बेहद ही खराब रहा। इस सीरीज में खेली गई 18 पारियों के दौरान कोई भी भारतीय ओपनर अर्द्धशतक नहीं लगा सका। ऐसा 66 साल पहले हुआ था जब कोई भी भारतीय ओपनर एक श्रृखंला में अर्धशतक नहीं लगा सका। 1952-53 में घरेलू जमीन पर भारतीय ओपनर्स ने 16 पारियों में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं ठोकी।

PunjabKesari

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में भारत ने 51 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 158 रन पीछे है, जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं। डेब्‍यू कर रहे हनुमा विहारी (25) और रवींद्र जडेजा (8) नाबाद लौटे। भारत ने दिन के आखिरी सत्र में कुल 121 रन बनाए मगर 5 विकेट भी गंवा दिए।