विज्क आन जी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) 86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के दसवें राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें टूर्नामेंट में अपनी पाँचवीं जीत दर्ज करते हुए 6.5 अंक बनाकर एकल बढ़त को कायम रखा है और अब जबकि सिर्फ 3 राउंड और बाकी है , गुकेश के पास खिताब जीतने का शानदार मौका है । गुकेश नें दसवें राउंड में काले मोहरो से खेलते हुए निमजों इंडियन ओपनिंग में जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर दोनचेंको को 57 चालों में पराजित किया , वहीं उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक नें एक हारी हुई बाजी में नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन को पराजित करते हुए गुकेश के साथ सयुंक्त बढ़त कायम रखी है , एक अन्य जीत दर्ज की रूस के यान नेपोमनिशी नें उन्होने विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को मात दी ।
अन्य चार मुकाबलों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से , भारत के विदित गुजराती नें हमवतन आर प्रज्ञानन्दा से , चीन की जु वेंजून नें ईरान के परहम मघसूदलू से और नीदरलैंड के यौर्डन वान फॉरेस्ट नें चीन के वे यी से बाजी ड्रॉ खेली ।
अब एक दिन के विश्राम के बाद बाकी के तीन राउंड खेले जाएँगे ।