स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के 37वें मैच में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने जादुई गेंदबाजी करते हुए बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। लिटिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी बन गए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी के अंतिम ओवर में तीन गेंदों में तीन विकेट लिए जो इस साल के विश्व कप में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।
कप्तान केन विलियमसन के तेज अर्धशतक के बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटिल ने उनकी जुझारू पारी का अंत किया। इसी के साथ ही आयरिश पेसर ने इसके बाद विस्फोटक ऑलराउंडर जेम्स नीशम को तीसरी और मिशेल सेंटनर को चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए विकेटों की हैट्रिक पूरी की। इतना ही नहीं लिटिल एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट (39) लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
यह ध्यान देने योग्य है कि उनके हमवतन कर्टिस कैंपर नीदरलैंड के खिलाफ पिछले साल के विश्व कप में चार गेंदों में चार विकेट लेने के बाद टी20 विश्व कप में हैट्रिक का दावा करने वाले पहले आयरिश क्रिकेटर हैं। इससे पहले मैजूदा टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक ली थी।
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश केप टाउन 2007
कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड अबू धाबी 2021
वानिंदु हसरंगा बनाम दक्षिण अफ्रीका शारजाह 2021
कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड शारजाह 2021
कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका जिलॉन्ग 2022
जोश लिटिल बनाम न्यूजीलैंड एडिलेड 2022
एक कैलेंडर वर्ष में टी20आई में सर्वाधिक विकेट
39 जोश लिटिल (2022)
38 संदीप लामिछाने (2022)
36 वनिन्दु हसरंगा (2021)
36 तबरियाज शम्सी (2021)
35 दिनेश नाकरनी (2021)
35 भुवनेश्वर कुमार (2022)