Sports

खेल डैस्क : विशाखापत्तनम में राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में बतौर कप्तान उतरते ही सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले 13वें कप्तान बन गए हैं। इसकी शुरूआत वीरेंद्र सहवाग से हुई थी। सहवाग भारत के पहले टी20 मुकाबले में कप्तान थे। इस पद सबसे ज्यादा समय तक एमएस धोनी बने रहे थे। देखें पूरी सूची-

T20I में भारत का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी
वीरेंद्र सहवाग (पहली बार 2006 में)
एमएस धोनी (2007)
सुरेश रैना (2010)
अजिंक्य रहाणे (2015)
विराट कोहली (2017)
रोहित शर्मा (2017)
शिखर धवन (2021)
ऋषभ पंत (2022)
हार्दिक पंड्या (2022)
केएल राहुल (2022)
जसप्रित बुमरा (2023)
ऋ तुराज गायकवाड़ (2023)
सूर्यकुमार यादव (2023)

 

 


सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में भारत का नेतृत्व करने वाला 13वें खिलाड़ी है। उनका क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रदर्शन इतना स्तरीय नहीं रहा था। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मौके पर खेली गई धीमी पारी के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन इन सबके बावजूद फाइनल में हार के 96 घंटे बाद ही सूर्यकुमार यादव कप्तान बनकर मैदान पर लौट आए हैं। 

Suryakumar Yadav, Indian T20i Captain list, cricket news, IND vs AUS, Team india, सूर्यकुमार यादव, भारतीय T20i कप्तान सूची, क्रिकेट समाचार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया

 


मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। उनका यह फैसला तब गलत साबित होता नजर आया जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने तेजतर्रार शुरूआत की। खास तौर पर मैथ्यू शॉर्ट इस दौरान शानदार लय में दिखे। उन्होंने 52 गेंदों पर 110 रन बनाए। इसी तरह स्टीव स्मिथ ने 52 रन बनाकर स्कोर 208 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने खराब शुरूआत की लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा