Sports

मुंबई: बेहतरीन फार्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार दव याको सोमवार को मुंबई रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। यह 29 वर्षीय बल्लेबाज हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में शानदार फाॅर्म में था जिसमें मुंबई सुपर लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था। 

PunjabKesari
मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘नए संविधान के अनुरूप उन्होंने (तदर्थ चयनसमिति) सूर्य को आमंत्रित किया और उन्हें कप्तान नियुक्त किया।' मुंबई रणजी ट्राॅफी में अपना पहला मैच नौ दिसंबर से बड़ौदा के खिलाफ वड़ोदरा में खेलेगा।