Sports

नई दिल्लीः श्रीलंका के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात पीठ में सूजन के कारण यहां दो दिसंबर से भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है जो टेस्ट में अपना पदार्पण करेंगे।   

श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख चयनकर्ता ग्रीम लेब्रयू ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि हेरात दिल्ली टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। लेकिन जब हमने उनसे और उनके फिजियो से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि उन्हें वापस स्वदेश लौटना होगा। 30 वर्षीय हेरात नागपुर टेस्ट में 39 ओवर की गेंदबाजी में मात्र एक विकेट ही ले पाए थे। हेरात अब गुरुवार को स्वदेश लौट जाएंगे।   

चयनकर्ता प्रमुख ने कहा कि हमें आगे अभी बहुत क्रिकेट खेलनी है और वह हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। हेरात की जगह हम लेफ्ट आर्म स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा को भारत भेजना चाहते थे। लेकिन वह फिटनेस में पास नहीं हो सके और अब वेंडरसे हेरात की जगह लेंगे।27 वर्षीय वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए अब 11 वनडे और सात टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 10 और चार विकेट लिए हैं।