Sports

कज़ान एरिनाः रूस में खेले चल रहे फीफा विश्वकप में मंगलवार को तीसरा और दिन का अंतिम मैच ईरान और स्पेन के बीच खेला गया। स्पेन ने ईरान को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला। स्पेन की दूसरे मैच में यह पहली जीत है और ईरान की दूसरे मैच में पहली हार का सामना किया।
PunjabKesari

मैच के दूसरे हाफ में स्पेन ने ईरान पर 1-0 पर बढ़त बनाई और जिसे स्पेन ने मैच के अंत तक बरकरार रखा। स्पेन के डिएगो कोस्टा ने मैच के 54वें मिनट में गोल कर टीम को यह बढ़त दिलाई। इससे पहले दोनों टीमें पहले हाफ में दोनों टीमें बिना गोल के बराबरी पर थीं। 

PunjabKesari

पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई बार गोल के मौके बनाए, लेकिन दोनों टीमें गोल करने से चूक गई। स्पेन ने पहले हाफ में 18 शॉट खेले, जिसमें से 5 शॉट टारगेट के करीब पहुंचे। स्पेन ने अब तक 14 फाउल किए। स्पेन को 6 कॉर्नर मिले है।

PunjabKesari

वहीं ईरान ने पहले हाफ में बहुत ही धीमा खेल खेला और कुल 21% गेंद ही अपनी पहुंच में रख सकी और 6 शॉट खेले, जिसमें एक भी शॉट में गोल टारगेट तक नहीं पहुंचा। ईरान अब तक 13 फाउल कर चुकी है और 3 कॉर्नर मिल, जिसका उसका लाभ ईरान नहीं उठा सकी।

PunjabKesari