खेल डैस्क : अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के पहले ही मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दीवान मरैस के 38 गेंदों पर 65 रनों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 285 रन बना लिए हैं। साऊथ अफ्रीका की ओर से लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 34 गेंदों पर 40, डेविड टीगर ने 98 गेंदों पर 44 और कप्तान जुआन जेम्स की ओर से 54 गेंदों पर 47 रन बनाए गए थे।
पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की। क्रीज पर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ स्टीव स्टोक आए। स्टीव महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रीटोरियस ने डेविड टीगर के साथ मिलकर स्कोर 60 तक पहुंचाया। डेविड ने 98 गेंदों पर 44 रन बनाए। रिचर्ड ने 16 तो ओलिविर ने 35 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया। मध्यकम में पिल्ले के 0 पर आऊट होने के बाद दीवान मरैस ने कप्तान जुआन के साथ मिलकर स्कोर 250 पार पहुंचाया।
दीवान ने विंडीज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। कप्तान जुआन जेम्स ने 54 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए और स्कोर 285 तक पहुंचा दिया। विंडीज की ओर से नाथन एडवर्ड ने 63 रन देकर 2 विकेट लीं जबकि देशावन जेम्स भी 6 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। नाथन सेली ने 10 ओवर में मात्र 34 रन देकर 3 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज U19 : स्टीफन पास्कल (कप्तान), एड्रियन वियर, जोशुआ डोर्न, जॉर्डन जॉनसन, स्टीव वेडरबर्न, ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), नाथन सीली, टैरिक एडवर्ड, इसाई थॉर्न, नाथन एडवर्ड्स, डेशॉन जेम्स।
दक्षिण अफ्रीका U19 : लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, ओलिवर व्हाइटहेड, दीवान मराइस, रोमाशन पिल्ले, जुआन जेम्स (कप्तान), रिले नॉर्टन, क्वेना मफाका, मार्टिन खुमालो।