Sports

मुंबई : हरलीन देओल को शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे की दूसरी पारी के दौरान भारतीय महिला स्पिनर स्नेह राणा के लिए ‘कनकशन' स्थानापन्न खिलाड़ी बनाया गया। पहली पारी के 25वें ओवर में बैकवर्ड प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण करते हुए राणा और पूजा वस्त्राकर की तेज टक्कर हो गई थी जब दोनों आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी का कैच लपकने की कोशिश कर रही थीं। टक्कर के बाद दोनों दर्द से कराह रही थीं। वस्त्राकर जल्द ही खड़ी हो गईं लेकिन राणा लंबे समय तक मैदान पर ही पड़ी रहीं। इसके बाद अपने सिर पर ‘आइस पैक' लगाकर मैदान से निकलीं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा कि स्नेह राणा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए हुई टक्कर के बाद सिर में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह मौजूदा वनडे में हिस्सा नहीं लेंगी। इसमें कहा गया कि हरलीन देओल को कनकशन (सिर में चोट) स्थानापन्न खिलाड़ी चुना गया है।