Sports

नई दिल्ली : पंजाब को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से मिली सीख से उन्हें बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद मिली। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अभी तक 485 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। अभिषेक बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। अभिषेक ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पिछले दो सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें टीम के मुख्य कोच रहे लारा से उपयोगी सीख मिली। 

अभिषेक ने बड़ौदा के खिलाफ होने वाले फाइनल से पूर्व कहा, ‘ब्रायन लारा मेरे साथ तकनीकी पहलुओं के बजाय खेल के रणनीतिक पहलुओं पर अधिक बात करते थे। वह पारी के लिए रणनीति तैयार करने, कौन गेंदबाज आक्रमण करेगा और परिस्थिति कैसी होगी, इसको लेकर बात करते थे। इससे निश्चित तौर पर मुझे खेल को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली और इससे मुझे अब भी मदद मिल रही है।' 

उन्होंने कहा, ‘लारा ने मुझे बताया कि अगर कोई गेंदबाज अच्छा स्पेल कर रहा है और मैं उसके खिलाफ हमलावर तेवर नहीं अपना कर वह स्पेल खेल जाता हूं तो फिर उस प्रतिद्वंदिता में मेरी जीत होगी। इसके अलावा उन्होंने कुछ तकनीकी पहलुओं पर भी बात की और अब जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो उन्हें दिमाग में रखता हूं।'