Sports

नई दिल्ली :श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के तहत पहले टी-20 में भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया। लेकिन वह अपने डैब्यू मैच में ही प्रभावित करने में विफल रहे। पृथ्वी पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसीके साथ उनके नाम पर डैब्यू मैच में गोल्डन डक बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल भी अपने नाम करवा चुके हैं। देखें लिस्ट-

डैब्यू मैच में गोल्डन डक

मुनाफ पटेल (2011)
पीयूष चावला (2012)
केएल राहुल (2016)
पृथ्वी शॉ (2021)*

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

टैस्ट  : विजय मेहरा (17 साल, 265 दिन)
वनडे  : पार्थिव पटेल (18 वर्ष, 317 दिन)
टी-20 : पृथ्वी शॉ (21 साल 258 दिन)*

बता दें कि पृथ्वी शॉ को वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते इंगलैंड दौरे पर बुला लिया गया है। पृथ्वी के साथ सूर्यकुमार यादव भी इंगलैंड जाएंगे और विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम को ज्वाइन करेंगे।