Sports

जकार्ताः ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपना 23वां जन्मदिन आज जापान की आया ओहोरी को हराकर मनाया जबकि एच एस प्रणय भी इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए । दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी । 

उसने 17वीं रैंकिंग वाली ओहोरी को 21.17, 21.14 से मात दी । यह पांच मैचों में इस जापानी प्रतिद्वंद्वी पर उसकी पांचवीं जीत है । अब उसका सामना थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान या चीन की ही बिगजियाओ से होगा । सिंधू ने 0.3 से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 10.8 और 16.12 की बढत बनाई । उसने पहला गेम आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में भी दबाव बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

प्रणय ने वांग को हराया
वहीं प्रणय ने चीनी ताइपै के वांग झू को 21.23, 21.15, 21.13 से हराया । अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त आल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के शि युकी से हो सकता है। पहले गेम में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी वांग ने 14.10 की बढत बना ली थी लेकिन प्रणय ने जल्दी ही इसे कम करके 13.14 कर दिया । वांग ने फिर 17.14 की बढत बनाई लेकिन प्रणय ने दो और अंक लेकर इसे 19.19 किया । वांग ने वापसी करते हुए चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया ।       
PunjabKesari
दूसरे गेम में प्रणय ने बेहतर खेल दिखाते हुए 11.8 की बढत बनाई। उसकी बढत 17.12 हो गई और वांग की दो गलतियों के बाद प्रणय ने यह गेम जीतकर मैच में वापसी की । निर्णायक गेम में प्रणय काफी आक्रामक दिखे और 10.2 से बढत बना ली । बाद में उनकी कुछ गलतियों पर वांग ने वापसी की लेकिन प्रणय ने 19.13 से फिर बढत बना ली । वांग का अगला शाट बाहर चला गया और दूसरे पर वह रिटर्न नहीं लगा सके जिससे प्रणय ने मुकाबला जीत लिया।