Sports

मैक्सिको : भारत के स्टार गोल्फर शुभंकर शर्मा ने नजरें मैक्सिको में होने वाली डब्लयूजीसी चैम्पियनशिप पर टिकी हुई हैं। शुभंकर पिछले साल इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में नौवें स्थान पर रहे थे। नए साल में उन्हें अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीद है। 22 साल के शुभंकर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमें यह बात माननी होगी कि हर सप्ताह टॉप पर नहीं आया जा सकता। सप्ताह में एक या दो दिन ही आप अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा पाते हो। इसके लिए माइंडसेट होना जरूरी है। आपको मन में हमेशा पॉजीटिव चीजें रखनी होती है।
2018 के एशियन टूर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल कर चुके शुभंकर ने कहा कि मैं जानता हूं कि अगर मैं अपनी बेस्ट देने में सफल रहा तो यहां बड़ी सफलता हासिल कर सकता हूं। बीते दिनों क्लब डी गोल्फ चापल्टेपेक में हुई प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए शुभंकर ने कहा कि मुझे पता है कि पिछली प्रतियोगिता में मेरे से कहां से चूक हुई। मेरी कोशिश होगी कि इसे आगे न दोहराया जाए।