Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): 12वें वर्ल्ड कप के शुरू होने के सातवें दिन भारतीय फैंस का इंतजार खत्म हुआ जब टीम इंडिया ने अपना पहला मैच खेला। साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के मैच के साथ वर्ल्ड कप का आगाज किया। ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने धोनी के प्रदर्शन को देखकर उनसे काफी प्रेरित हुए है। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा, 'धोनी कंप्यूटर से भी तेज हैं। एक निश्चित विकेट पर खेलने के बारे में कंप्यूटर जो भी कह सकता है मेरा मानना है कि एमएस धोनी इससे भी तेज कर सकते हैं।' वही केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं केएल राहुल को वास्तव में पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि केएल राहुल विराट कोहली के नक्शेकदम चल सकते हैं और वो भविष्य में एक शानदार बल्लेबाज बन सकते हैं। जब हम मिले, तो मैंने कहा कि जब भी तुम नहीं खेल रहे हो तो अपना गुस्सा कोचिंग में छोड़ दो। ध्यान केंन्द्रित करना ना छोड़ो तो मुझे विश्वास है कि आप एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।'