Sports

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ साउथहैंपटन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान विराट कोहली को बेहद खास सलाह दी है। सहवाग ने तीसरे टेस्ट को देखते हुए कहा कि चौथे टेस्ट में वह (कोहली) टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव ना करें। बता दें कि भारत ने नाॅटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों करारी शिकस्त दी थी।

PunjabKesari

टीम कोई बदलाव करने की नहीं है जरूरत
सहवाग बोले, ''कोहली ने अपनी कप्तानी में 38 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने बदलाव किया है। हालांकि, मेरा मानना है कि टीम में अभी बदलाव की कोई जरूरत नहीं है और यह कही ना कही एक बहुत अच्छा फैसला होगा। फिलहाल मुझे भी भारतीय टीम के चयन में बदलाव की जरुरत नहीं दिखती है।'' उन्होंने आगे कहा, ''यह प्लेइंग इलेवन काफी अच्छी दिखा रही है और एक बैलेंस टीम नजर आ रही हैं।''

PunjabKesari

पूरी टीम की तारीफ की
पूरी टीम की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा, ''तीसरे टेस्ट में हमारे ओपनरों ने भी अच्छा किया है और मध्यक्रम ने भी रन बनाए है। गेंदबाजी तो हमारी काफी शानदार रही हैं और अश्विन भी फॉर्म में हैं, इसलिए मुझे भी नहीं लगता, कि टीम में बदलाव की जरुरत हैं। कोहली, पंत और केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट में काफी अच्छी कैचिंग की थी। उनकी कैचिंग से मुझे वैसा ही अहसास हुआ था। जैसा मेरे खेलने के दिनों में द्रविड़, लक्ष्मण और तेंदुलकर स्लिप में कैच नहीं छोड़ते थे।''