खेल डैस्क : अफगानिस्तान की अंडर 23 टीम ने बीते दिनों श्रीलंका को हराकर पहली बार इमर्जिंग एशिया कप जीता। यह अफगानिस्तान का किसी भी फार्मेट में पहला बड़ा कप था। इस कप को जितने में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने प्रमुख भूमिका निभाई। अफगानिस्तान ने एशिया कप में कुल पांच मुकाबले खेले। सभी में अटल अर्धशतक लगाने में सफल रहे। कम लोगों को पता है कि अटल अफगानिस्तान की जूनियर क्रिकेट से ही स्टार रहे हैं। वह एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं। उन्हें बीते दिनों ही अफगानिस्तान की सीनियर टीम में जगह मिली थी। अब आने वाले दिनों में उनपर आईपीएल ऑक्शन के दौरान भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
काबुल प्रीमियर लीग के दौरान 21 वर्षीय सेदिकुल्लाह अटल ने एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की थी। उसने शाहीन हंटर्स और अबासिन डिफेंडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जजई को निशाना बनाया। उक्त ओवर में 48 रन आए थे। पहली गेंद अटल ने जो छक्का लगाया वो नो बॉल थी। इससे अगली गेंद आमिर ने वाइड फेंकी जोकि विकेटकीपर से भी पकड़ी नहीं गई। ऐसे में बाई और वाइड के 5 रन मिल गए। इसके बाद उन्होंने लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए। देखें वीडियो-
अटल के प्रदर्शन के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियां भी सक्रिय हो गई हैं। थोड़े ही दिनों में ऑक्शन शुरू होने वाली है ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी अटल पर दाव लगा सकती हैं। चारों फ्रेंचाइजी के पास ओपनिंग स्लॉट खाली है। लखनऊ में वह क्विंटन डीकॉक के बैकअप प्लेयर हो सकते हैं तो आरसीबी में वह विराट कोहली के फेवरेट हो सकते हैं। कोलकाता के पास भले ही गुरबाज है लेकिन उनकी जगह वह अटल के लिए जा सकता है। इसी तरह पंजाब नई टीम बनाने की कोशिश में है। ऐसे में टीम में अटल प्रभावी सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।
इमर्जिंग एशिया कप में प्रदर्शन
अटल इमर्जिंग एशिया कप के दौरान टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 122 की औसत के साथ 368 रन बनाए। उनके बल्ले से 23 चौके और 19 छक्के भी निकले। वह पांचों मैचों में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। एशिया कप के टॉप स्कोरर में उनके बाबर हयात (162) का नाम था जोकि उनसे काफी नीचे थे। फाइनल की बात करें तो श्रीलंका ए ने सहान अरचिगेके 47 गेंदों पर 67 रनों की बदौलत 133 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने अटल के 55 गेंदों पर 55, करीम जन्नम के 33 तो मोहम्मद इशाक के 6 गेंदों पर 16 रन की बदौलत 19वें ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।