Sports

अल रेयान: पहले मैच में लियोनेल मेस्सी और अब रॉबर्ट लेवांडोवस्की, सऊदी अरब का सामना लगातार विश्व फुटबॉल के धुरंधरों से हो रहा है और उसके प्रशंसकों को एक बार फिर ‘जाइंट किलर' प्रदर्शन की उम्मीद है। इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पहले मैच में मेस्सी की अर्जेटीना टीम को हराने के बाद अब सऊदी टीम का फोकस लेवांडोवस्की की पोलैंड टीम पर है। 

टूर्नामेंट की दूसरी सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम सउदी अरब एक और जीत दर्ज करके अगले दौर में पहुंचने का दावा पुख्ता कर लेगी। उसके मिडफील्डर सामी अल नजाइ ने कहा ,‘‘ हम पिछले मैच से भी ज्यादा मेहनत करेंगे। सभी को पता है कि अगला मैच पिछले से भी अहम है ।'' पोलैंड ने ग्रुप सी के मैच में मेक्सिको से गोलरहित ड्रॉ खेला । लेवांडोवस्की का यह चौथा विश्व कप है और अभी तक वह किसी विश्व कप में गोल नहीं कर सके हैं। पोलैंड के लिये रिकॉर्ड 76 गोल कर चुके लेवांडोवस्की ने बुंडेस्लिगा में 312 गोल किये और आफ सत्र में बार्सीलोना के लिए खेलते हुए 14 ला लिगा मैचों में 13 गोल कर चुके हैं।