पेरिस : भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान के ताकुरो होकी और युगो काबायाशी की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुपर 750 टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी और शेट्टी की सातवीं वरीय जोड़ी ने 49 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-12 21-16 से जीत दर्ज की।
भारतीय जोड़ी का सामना अब सेमीफाइनल में चोई सोल गयू और किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी से होगा। भारतीयों में अब टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ही बची है। किदाम्बी श्रीकांत, एच एस प्रणय और समीर वर्मा गुरूवार को अपने पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल हारकर बाहर हो गये थे।