Sports

कराचीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। यह पाकिस्तान की पिछले 32 मैचों में 29वीं जीत रही। न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराने के बाद कप्तान सरफराज अहमद ने बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम के लिए 150 या 160 रन का टारगेट हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं। 

सरफराज ने कहा, 'दिन प्रतिदिन खिलाड़ी बेहतर होते जा रहे हैं। हमारे पास ऐसी बैटिंग लाइनअप है जो 150 या 160 रन आसानी से हासिल कर सकती है। हमने अपनी रणनीति पर चर्चा की और उसपर काम किया। ये पाकिस्‍तान के लिए शानदार है। बाबर आजम एक प्रतिभावन खिलाड़ी हैं। उन्‍हें दिनोंदिन बेहतर होता देख खुशी हो रही है।’
Pakistan Cricket Team Image

पाकिस्तान ने लगातार 11वीं सीरीज जीती। इसपर सरफराज ने कहा, ‘ यह उपलब्धि साथी खिलाडि़यों की बदौलत हासिल की है। हमने शुरुआत अच्‍छी नहीं की थी और बीच के ओवरों में कई डॉट बॉल खेली। हसन अली हमारी बैटिंग लाइनअप में 10वें नंबर पर आते हैं। इसलिए हम जानते थे कि इस लक्ष्‍य का हम आसानी से पीछा कर सकते हैं। हफीज और मलिक ने अनुभव दिखाते हुए शानदार बल्‍लेबाजी की।’