ओलबिया, इटली ( निकलेश जैन ) कल से शुरू हुए सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल में पहले दिन 40 देशो के लगभग 300 खिलाड़ियों के बीच तीन अलग अलग वर्गो में मुक़ाबले शुरू हो गए है । मास्टर्स वर्ग में पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब टूर्नामेंट के चौंथे वरीय खिलाड़ी नीदरलैंड के योर्डन वान फॉरेस्ट को 87वें वरीय कजाकिस्तान के सौअत नूरग्याल्येव नें पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे सौअत नें सिसिलियन ओपनिंग में 43 चालों में शानदार जीत दर्ज की ।
अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में टॉप सीड स्लोवेनिया के ब्लादिमिर फेडोसीव नें टर्की के यिलमाज बावर को ,हंगरी के सनन सुज्गिरोव नें भारत की नंधिधा पीवी को , रोमानिया के किरिल सावचेंकों नें इटली के निकोलस पेरोसा को , स्पेन के एलन पीचोट नें रूस के वान जैक को मात दी , भारतीय खिलाड़ियों में 18वें वरीय भारत सुब्रमण्यम नें इंग्लैंड के नीरज हरीश को तो वन्तिका अग्रवाल और सविता श्री नें अपना पहला मुक़ाबला जीतकर शुरुआत की ।